![तालिबान भारत के लिए कितनी बड़ी चुनौती?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/29C4/production/_120029601_p09smy7r.jpg)
तालिबान भारत के लिए कितनी बड़ी चुनौती?
BBC
तालिबान की सत्ता आने के साथ ही दक्षिण एशिया की भू-राजनीति में बड़ा बदलाव आ गया है. इसके साथ ही भारत के लिए अब स्थिति पहले से अधिक मुश्किल हो गई है.
जिस तेज़ी से सैन्य अभियान चला कर तालिबान ने महज़ कुछ सप्ताह में अफ़ग़ानिस्तान पर कब्ज़ा किया है, उसने दुनियाभर के सुरक्षा और कूटनीति मामलों के विशेषज्ञों को परेशानी में डाल दिया है. राजधानी काबुल के तालिबान के कब्ज़े में जाने के बाद कई देश जल्द से जल्द अपने राजनयिकों और आम नागरिकों को अफ़ग़ानिस्तान से निकालने के लिए विशेष अभियान चला रहे हैं. लेकिन इसके साथ जो चीज़ पीछे छूट रही है, वो है अफ़ग़ानिस्तान में बीते दो दशकों में किया गया विकास का काम और निवेश. माना जा रहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की सत्ता आने के साथ ही दक्षिण एशिया की भू-राजनीति में बड़ा बदलाव आ गया है. इसके साथ ही भारत के लिए अब स्थिति पहले से अधिक मुश्किल हो गई है. स्टोरीः विकास पांडे आवाज़ः नवीन नेगीMore Related News