![तालिबान पर हमले का फ़ैसला लेने वाले जॉर्ज बुश बोले- सैनिकों की वापसी के नतीजे बहुत बुरे होंगे](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/16D15/production/_119416439_c7d57519-05b3-4ead-ab2f-8ceee508aaaf.jpg)
तालिबान पर हमले का फ़ैसला लेने वाले जॉर्ज बुश बोले- सैनिकों की वापसी के नतीजे बहुत बुरे होंगे
BBC
बुश प्रशासन ने ही साल 2001 में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ सैन्य अभियान शुरू किया था और वो अभियान मुख्यत: तालिबान की तानाशाही के ही ख़िलाफ़ था. अब बुश ने बाइडन सरकार के फ़ैसले की आलोचना की है.
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने अफ़ग़ानिस्तान से नेटो सेनाओं की वापसी को 'एक ग़लती' बताया है. उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की अफ़ग़ान नीति की भी आलोचना की है और कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों को बुलाने के परिणाम अविश्वसनीय रूप से बुरे होने वाले हैं. जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है, जब यह दिखाई दे रहा है कि तालिबान जल्द ही काबुल में अमेरिका समर्थित अफ़ग़ानिस्तान सरकार को पलट सकता है. विदेशी सैनिकों के लौटकर जाने की घोषणा के बाद से ही तालिबान लगातार आगे बढ़ रहा है. अफ़ग़ानिस्तान के कई ज़िलों पर उसने कब्ज़ा कर लिया है. पड़ोसी देशों की सीमा पर स्थित कई प्रमुख अफ़ग़ान चौकियाँ भी उसके कब्ज़े में हैं, जिसकी वजह से अफ़ग़ान सरकार लगातार कमज़ोर पड़ रही है. इस परिस्थिति के बारे में एक जर्मन समाचार प्रसारक द्वारा यह पूछे जाने पर कि 'अफ़ग़ानिस्तान से अपने सैनिकों को बुलाकर अमेरिका ने कहीं कोई ग़लती तो नहीं की?' जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने कहा, "मुझे लगता है कि ये एक ग़लती है क्योंकि मैं मानता हूँ कि अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों को बुलाने के परिणाम अविश्वसनीय रूप से बुरे होने वाले हैं."More Related News