तालिबान ने TTP पर पाकिस्तान को कुछ भी ठोस आश्वासन नहीं दिया
BBC
अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के क़ब्ज़े के बाद पाकिस्तान की चिंताएं बढ़ गई हैं कि इससे उसके यहाँ तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान मज़बूत होगा. जानिए तालिबान ने क्या कहा?
तालिबान ने पाकिस्तान के चरमपंथी समूह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) को लेकर कहा है कि यह पाकिस्तान का मुद्दा है और उसका अफ़ग़ानिस्तान से कुछ लेना देना नहीं है. तालिबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने पाकिस्तानी समाचार चैनल जियो न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही है. जियो न्यूज़ के 'जिरगा' कार्यक्रम में एंकर सलीम साफ़ी ने मुजाहिद से पूछा था कि क्या तालिबान TTP को यह कहेगा कि वो पाकिस्तान की सरकार के ख़िलाफ़ जंग न करे. इस पर मुजाहिद ने कहा कि 'ये लंबी बहस है और मेरे ख़याल में यह पाकिस्तान का मसला है. और होना ये चाहिए कि पाकिस्तानी जनता, प्रशासन और धर्मगुरु इस पर कोई निर्णय लें क्योंकि ये मामला हमारा नहीं है.' "ये मामला अफ़ग़ानिस्तान नहीं बल्कि पाकिस्तान से संबंधित है इसलिए इस पर कुछ करने की योजना भी पाकिस्तान ही बनाए."More Related News