तालिबान ने 140 हिंदुओं और सिखों को काबुल छोड़ने से रोका -प्रेस रिव्यू
BBC
महाश्वेता देवी की कहानी 'द्रौपदी' डीयू के सिलेबस से बाहर, महाराष्ट्र में नारायण राणे का एलान, साथ में आज के अख़बारों की अन्य अहम सुर्खियां.
काबुल एयरपोर्ट पर भारतीय वायु सेना के एक विशेष विमान को रोके जाने की ख़बर है. अंग्रेज़ी में छपने वाले 'द हिंदू' अख़बार ने 'इंडिया वर्ल्ड फ़ोरम' के अध्यक्ष पुनीत सिंह के हवाले से रिपोर्ट दी है कि तालिबान ने कम से कम 140 अफ़ग़ान सिखों, हिंदुओं और अन्य लोगों को काबुल एयरपोर्ट जाने से रोका है. पुनीत सिंह काबुल से लोगों को निकालने के अभियान में विदेश मंत्रालय और भारतीय वायु सेना के साथ कॉर्डिनेट कर रहे हैं. अख़बार का कहना है कि इस घटनाक्रम की वजह से वायु सेना के विशेष विमान को उड़ान भरने में देर हुई. ये विमान बुधवार से काबुल एयरपोर्ट पर उड़ान भरने का इंतज़ार कर रहा था. 'इंडिया वर्ल्ड फ़ोरम' का कहना है कि तालिबान ने बुधवार की रात इन यात्रियों को एयरपोर्ट के बाहर से ही लौटा दिया.More Related News