![तालिबान ने वादे के बाद भी नहीं खोले लड़कियों के स्कूल, क्यों लिया ये यू-टर्न?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/17F23/production/_123838089_7a43926f-4465-4342-afb4-5bbfb87f5046.jpg)
तालिबान ने वादे के बाद भी नहीं खोले लड़कियों के स्कूल, क्यों लिया ये यू-टर्न?
BBC
शिक्षा मंत्रालय ने अचानक एलान किया कि लड़कियों के सेकेंडरी स्कूल बंद रहेंगे. तालिबान सरकार के इस एलान के बाद तो कुछ लड़कियां रो पड़ीं.
अफ़गानिस्तान में तालिबान लड़कियों के हाई स्कूलों को खोलने के वादे से मुकर गया है. तालिबान प्रशासन ने कहा है कि लड़कियों के लिए यूनिफॉर्म अभी तय नहीं हुई है. इसलिए स्कूल नहीं खोले जा रहे हैं.
अगस्त 2021 में जब अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हुआ था तो पूरे देश में स्कूल बंद कर दिए गए थे. ये स्कूल अब खुलने वाले थे लेकिन इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.
शिक्षा मंत्रालय ने अचानक एलान किया कि लड़कियों के सेकेंडरी स्कूल बंद रहेंगे. इससे भ्रम पैदा हो गया है. तालिबान सरकार के इस एलान के बाद तो कुछ लड़कियां रो पड़ीं.
कुछ लड़कियां और उनके माता-पिता नाराज हैं. उन्होंने आखिरी वक्त में लिए गए इस फैसले के ख़िलाफ अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है. हाई स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियां इस बात से बड़ी खुश और रोमांचित थीं कि वे दोबारा स्कूल जाना शुरू करेंगीं.