![तालिबान ने भारत की ओर बढ़ाया 'दोस्ती का हाथ', कहा- अच्छे रिश्ते चाहते हैं](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/A283/production/_120330614_gettyimages-1230849018.jpg)
तालिबान ने भारत की ओर बढ़ाया 'दोस्ती का हाथ', कहा- अच्छे रिश्ते चाहते हैं
BBC
वरिष्ठ तालिबान नेता स्टानिकज़ई ने उन अटकलों को 'ग़लत' करार दिया, जिनमें आशंका जताई जा रही है कि तालिबान भारत के ख़िलाफ़ सख़्त रवैया अख़्तियार कर सकता है.
तालिबान के प्रमुख नेता शेर मोहम्मद अब्बास स्टानिकज़ई ने कहा है कि तालिबान भारत के साथ 'दोस्तान संबंध' बनाने का इच्छुक है. स्टानिकज़ई क़तर के दोहा में अमेरिका और तालिबान के बीच हुई बातचीत का अहम हिस्सा रहे हैं. उन्होंने यह बात न्यूज़ चैनल सीएनएन-न्यूज़ 18 को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कही. ऐसी अटकलें हैं कि मोहम्मद अब्बास स्टानिकज़ई को तालिबान अपना विदेश मंत्री बना सकता है. दोहा से दिए इस इंटरव्यू में अब्बास ने कहा कि तालिबान भारत समेत सभी पड़ोसी देशों से अच्छे संबंध चाहता है. भारत के प्रति तालिबान प्रशासन के विचार पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "हमारी विदेश नीति पूरी दुनिया और सभी पड़ोसी देशों से अच्छे संबंध विकसित करने की है. अमेरिकी सेना अफ़गानिस्तान में कम से कम 20 साल तक रही. इसके बाद भी अमेरिका और नेटो देशों से हमारे अच्छे संबंध होंगे. इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें अफ़गानिस्तान के पुनर्निर्माण में भी हिस्सा लेना चाहिए."More Related News