तालिबान ने फिर दिखाया अपना पुराना रुख, दमनकारी आदेशों की लगाई झड़ी
ABP News
तालिबान ने पिछले दिनों में कई दमनकारी कानून लागू किए हैं जिनमें लड़कियों के छठी कक्षा से आगे स्कूल जाने पर बैन, महिलाओं के बिना पुरुष रिश्तेदार के अकेले विमान में चढ़ने पर भी रोक शामिल हैं.
इस्लामाबाद: तालिबान के कट्टरवादी अफगानिस्तान में पिछले कुछ दिनों से उन दमनकारी आदेशों की झड़ी लगा रहे हैं जो 1990 के दशक के आखिर में उनके कठोर शासन की याद दिलाते हैं. लड़कियों को छठी कक्षा से आगे स्कूल जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, महिलाओं के बिना पुरुष रिश्तेदार के अकेले विमान में चढ़ने पर रोक लगा दी गई है.
पुरुष और महिलाएं केवल अलग-अलग दिनों में सार्वजनिक पार्कों में जा सकते हैं और विश्वविद्यालयों में मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंधित है. यह सब यहीं खत्म नहीं होता. अफगानिस्तान की दो भाषाओं - पश्तो और फारसी में बीबीसी सेवाएं समेत अंतरराष्ट्रीय मीडिया का प्रसारण सप्ताहांत में बंद कर दिया गया है. इसी तरह से विदेशी ड्रामा सीरीज का प्रसारण भी बंद कर दिया गया है.