तालिबान ने पाकिस्तान बॉर्डर सील किया, भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते पर क्या पड़ेगा असर?
BBC
तालिबान ने पाकिस्तान की सीमा से होकर जाने वाले सभी रास्ते बंद किए. इससे भारत के साथ व्यापार भी ठप पड़ा. भारत पर इसका क्या असर पड़ेगा?
काबुल पर तालिबान के क़ब्ज़े के बाद भारत के साथ व्यापार को लेकर सबसे अधिक आशंका जताई जा रही थी. अब यह हक़ीकत में होता दिख रहा है. भारत ने कहा है कि तालिबान ने उसके साथ सीमापार व्यापार बंद कर दिया है. चारों ओर मैदानी हिस्से से घिरे अफ़ग़ानिस्तान के साथ भारत का व्यापारिक लेनदेन मुख्य रूप से पाकिस्तान के रास्ते होकर गुजरता है. दोनों देशों के बीच सड़क से होने वाला यह व्यापार अब ठप पड़ गया है. फ़ेडेरेशन ऑफ़ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइज़ेशन (एफ़आईईओ) ने कहा है कि गाड़ियों की आवाजाही अब रोक दी गई है जिस कारण लाखों डॉलर के सामान का आयात और निर्यात रुक गया है. फेडरेशन ऑफ़ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन के महानिदेशक अजय सहाय ने बीबीसी से कहा "तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान से पाकिस्तान बॉर्डर सील कर दिया है. अफ़ग़ानिस्तान से होने वाला ज़्यादातर आयात पाकिस्तान के ट्रांजिट रूट से होकर आता है. फिलहाल वो रूट बंद है. जब तक उस सीमा को खोला नहीं जाता है. उस सीमा से व्यापार बंद है. निर्यातक चिंतित हैं. वो असमंजस की स्थिति में हैं."More Related News