
तालिबान ने पाकिस्तान को बताया दूसरा घर, कश्मीर पर क्या कहा?
BBC
तालिबान के प्रवक्ता ने एक पाकिस्तानी चैनल पर भारत से रिश्तों, कश्मीर और पाकिस्तान के बारे अपनी राय ज़ाहिर की.
तालिबान के प्रवक्ता जबीबुल्लाह मुजाहिद ने 'पाकिस्तान को तालिबान का दूसरा घर' बताया है. पाकिस्तानी न्यूज़ वेबसाइट एआरवाई न्यूज़ टीवी के मुताबिक़, मुजाहिद ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान दूसरा घर है और अपने घर के ख़िलाफ़ कुछ नहीं होने देंगे. एआरवाई न्यूज़ टीवी को दिए एक विशेष इंटरव्यू में मुजाहिद ने अफ़ग़ानिस्तान में चरमपंथी संगठनों की उपस्थिति, भारत प्रशासित कश्मीर और इस्लामिक स्टेट से लेकर भारत-पाकिस्तान संबंधों पर भी अपनी राय रखी. मुजाहिद ने अफ़ग़ानिस्तान में इस्लामिक स्टेट और तहरीक-ए-तालिबान (पाकिस्तान) के मुद्दे पर कहा, "हम अपनी ज़मीन किसी के ख़िलाफ़ इस्तेमाल नहीं होने देंगे." उन्होंने कहा, "इस संबंध में हमारी नीति स्पष्ट है. दाएश (ISIS) की अफ़ग़ानिस्तान में कोई मौजूदगी नहीं है."More Related News