
तालिबान ने पाकिस्तान के दोस्त तुर्की का तोड़ा ‘सपना’! अफगानिस्तान छोड़ने का दिया आदेश
ABP News
तालिबान ने तुर्की उस फैसले के खिलाफ चेताया है, जिसमें तुर्की की ये योजना थी कि वह अफगानिस्तान में कुछ सैनिकों को रखकर काबुल मेन एयरपोर्ट को विदेशी सैनिकों की वापसी के बाद चलाना चाहता था.
अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बीच आतंकी संगठन तालिबान ने तुर्की को चेतावनी दी है कि वह नाटो सदस्य देश होने के नाते अपने सैनिकों को वापस बुला ले. तालिबान की इस चेतावनी के बाद तुर्की के राष्ट्रपति सैयद तैयर एर्दोगन के मंसूबों को बड़ा झटका लगा है. तालिबान ने तुर्की उस फैसले के खिलाफ चेताया है, जिसमें तुर्की की ये योजना थी कि वह अफगानिस्तान में कुछ सैनिकों को रखकर काबुल मेन एयरपोर्ट को विदेशी सैनिकों की वापसी के बाद चलाना चाहता था. रॉयटर्स के मुताबिक, अंकारा ने नाटो सैनिकों की वापसी के बाद एयरपोर्ट को चलाने और उसकी रक्षा की पेशकश की थी और अमेरिका के साथ वित्तीय, राजनीति और अन्य लॉजिस्टिक मदद के लिए बात कर रहा था. तुर्की ने दोहराया है कि अफगानिस्तान में राजनयिक मिशनों को संरक्षित करने के लिए हवाई अड्डे को खुला रहना चाहिए, जहां मंगलवार को काबुल में एक विस्फोट हुआ और देश भर में झड़पें तेज हो गईं.More Related News