![तालिबान ने पहली बार अमेरिका में हुए 9/11 आतंकी हमले की निंदा की, अलकायदा से भी किनारा कर लिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/12/26ac69955e756f680c59c777c3638e97_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
तालिबान ने पहली बार अमेरिका में हुए 9/11 आतंकी हमले की निंदा की, अलकायदा से भी किनारा कर लिया
ABP News
दुनिया की महाशक्ति अमेरिका पर 11 सितंबर 2001 को दुनिया का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ था. आज 20 साल बाद तालिबान हमले की निंदा कर रहा है तो दूसरी तरफ अलकायदा से भी पल्ला झाड़ने में जुटा हुआ है.
अमेरिका से 11 हजार 131 किलोमीटर दूर तालिबान राज में जिस हमले की साजिश रची गई, वही तालिबान 9 सितंबर 2001 की 20वीं बरसी पर आतंकी हमले की निंदा कर रहा है. एबीपी न्यूज से खास बातचीत में तालिबान के प्रवक्ता ने अलकायदा से भी किनारा कर लिया. जिस अलकायदा का सरगना लादेन तालिबान की शह पर अफगानिस्तान में छुपा था वही तालिबान अब अलकायदा से अपने रिश्तों पर भी पर्दा डालने में लगा है. तालिबान ने पहली बार 20 साल पहले अमेरिका में हुए 9/11 हमले की निंदा की है. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मासूमों का खून बहाना गलत था. एबीपी न्यूज से खास बातचीत में तालिबान के प्रवक्ता तारिक गजनीवाल ने कहा उनका अलकायदा से कोई लेना देना नहीं है. जिहाद के नाम पर मासूमों को मारना गलत था.More Related News