तालिबान ने दी सरकारी कर्मचारियों को 'माफी', काम पर लौटने के लिए कहा
NDTV India
राजधानी काबुल पर रविवार रात कब्जा करने के बाद तालिबान ने मंगलवार को सभी सरकारी कर्मचारियों को आम माफी (General amnesty) देते हुए काम पर लौटने की अपील की है. तालिबान की ओर से जारी बयान में कहा गया है, सभी के लिए आम माफी का ऐलान किया जा रहा है...ऐसे में आप अपनी रूटीन लाइफ पूरे विश्वास के साथ शुरू कर सकते हैं.
अफगानिस्तान से अमेरिकी-नाटो सैनिकों के वापस लौटने के बाद तालिबान ने मुल्क पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया है. राजधानी काबुल पर रविवार रात कब्जा करने के बाद तालिबान ने मंगलवार को सभी सरकारी कर्मचारियों को 'आम माफी' (General amnesty) देते हुए काम पर लौटने की अपील की है. तालिबान की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'सभी के लिए आम माफी का ऐलान किया जा रहा है...ऐसे में आप अपनी रूटीन लाइफ पूरे विश्वास के साथ शुरू कर सकते हैं. 'More Related News