
तालिबान ने 'कॉमेडियन' पुलिस अफसर की हत्या की बात स्वीकारी, फजल की हाथ बांधकर पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल
NDTV India
फजल मोहम्मद को खाशा जवान (Khasha Zwan) के नाम से लोकप्रियता हासिल थी और वे दक्षिण कंधार में तैनात थे. एक अधिकारी के अनुसार, करीब दो सप्ताह पहले घर लौटने के बाद तालिबान मोहम्मद जबरन साथ ले गए थे.
तालिबान (Taliban) ने गुरुवार को कहा कि उसने अफगान पुलिस के उस अधिकारी (Afghan police officer) की हत्या की है जिस ऑनलाइन हास्य वीडियो पोस्ट करने के लिए जाना जाता था. सोशल मीडिया पर इस अधिकारी को पीट जाने और उसके शव की क्लिप सामने आने के बाद तालिबान ने यह बात स्वीकार की है. फजल मोहम्मद को 'खाशा जवान' (Khasha Zwan) के नाम से लोकप्रियता हासिल थी और वे दक्षिण कंधार में तैनात थे. एक अधिकारी के अनुसार, करीब दो सप्ताह पहले घर लौटने के बाद तालिबान मोहम्मद जबरन साथ ले गए थे. पिछले सप्ताह मोहम्मद का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उनके हाथ बंधे हुए थे और वह कार में दो लोगों के बीच बैठे थे. एक अन्य क्लिप में कथित तौर पर उनके शव को दिखाया गया था.More Related News