तालिबान ने काबुल में पाकिस्तान विरोधी रैली में दागी गोलियां : रिपोर्ट
NDTV India
पाकिस्तान दूतावास के बाहर 70 के करीब महिलाएं और पुरुष विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. हाथों में तख्तियां लिए हुए ये लोग नारे लगा रहे थे. उनका आरोप है कि पाकिस्तान अफगानिस्तान के मामलों में दखलंदाजी कर रहा है.
तालिबान (Taliban) ने काबुल में पाकिस्तान विरोधी रैली (Anti Pakistan Rally) में गोलियां दागी हैं. खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान दूतावास के बाहर 70 के करीब महिलाएं और पुरुष विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. हाथों में तख्तियां लिए हुए ये लोग नारे लगा रहे थे. उनका आरोप है कि पाकिस्तान अफगानिस्तान (Afghanistan) के मामलों में दखलंदाजी कर रहा है. हालांकि पाकिस्तानी विरोधी प्रदर्शन के दौरान किसी प्रदर्शनकारी की मौत या घायल होने की अभी कोई खबर नहीं आई है. दरअसल, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख फैज हमीद (ISI Chief Faiz Hameed) ने पिछले दिनों काबुल का दौरा किया था. खबरों के मुताबिक, तालिबान नेताओं के बीच नई सरकार को लेकर उभरे मतभेदों के बीच यह हमीद का यह दौरा हुआ था. माना जा रहा है कि पाकिस्तान के इशारे पर तालिबान में किसी कमतर नेता को कमान सौंपी जा सकती है. इन्हीं अटकलों के बीच फायरिंग की ये घटना हुई है.More Related News