![तालिबान ने काबुल की दीवारों पर लिखवाया क़तर समझौता -उर्दू प्रेस रिव्यू](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/17187/production/_120399549_gettyimages-1209160337.jpg)
तालिबान ने काबुल की दीवारों पर लिखवाया क़तर समझौता -उर्दू प्रेस रिव्यू
BBC
तालिबान के नेताओं की दोहा में पाकिस्तानी राजदूत से मुलाक़ात, इमरान ख़ान और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के बीच बातचीत, साथ में पाकिस्तान से छपने वाले उर्दू अख़बारों की अन्य अहम सुर्खियां.
अख़बार 'एक्सप्रेस' के अनुसार क़तर की राजधानी दोहा में हुए समझौते के बारे में आम जनता को जानकारी देने के लिए तालिबान ने समझौते के मसौदे को अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल की दीवारों पर पेंट कर दिया है. तालिबान ने जनता से अपील की है कि वो इस मामले में किए जा रहे नकारात्मक प्रोपेगैंडा पर भरोसा ना करें. 29 फ़रवरी, 2020 को अमेरिका और तालिबान के बीच दोहा में समझौता हुआ था जिसके अनुसार अमेरिकी सेना को अफ़ग़ानिस्तान से एक साल के अंदर हटना था और इस दौरान तालिबान ने उन पर हमला नहीं करने का वादा किया था. यह समझौता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में हुआ था और जब जो बाइडन अमेरिका के राष्ट्रपति बने तो उन्होंने घोषणा कर दी थी कि 31 अगस्त तक सभी अमेरिकी सैनिक अफ़ग़ानिस्तान से लौट जाएंगे. दोहा समझौते के तहत सत्ता के हस्तांतरण को लेकर अफ़ग़ानिस्तान के विभिन्न गुटों के बीच बातचीत की शुरुआत हुई थी लेकिन 10 महीनों तक चली बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला था और बातचीत बंद कर दी गई थी.More Related News