
तालिबान ने क़तर से भारत के लिए भेजा पैग़ाम, ''रिश्ते पहले की तरह बने रहें'' -प्रेस रिव्यू
BBC
वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत-चीन की गतिविधियां हुईं तेज़, अफ़ग़ानिस्तान के हालात पर राजनाथ सिंह का बयान, साथ में आज के अख़बारों की अन्य अहम सुर्खियां.
तालिबान नेतृत्व के एक सदस्य ने क़तर में कहा है कि भारत 'इस उपमहाद्वीप के लिए बेहद महत्वपूर्ण है' और उनका समूह चाहता है कि भारत के साथ अफ़ग़ानिस्तान के 'सांस्कृतिक, आर्थिक, राजनीतिक, व्यापारिक संबंध अतीत की तरह' बने रहें. इंडियन एक्सप्रेस अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक़ तालिबान के इस बयान को भारत के लिए अहम माना जा रहा है. अख़बार लिखता है कि तालिबान के दोहा कार्यालय के उप प्रमुख शेर मोहम्मद अब्बास स्तानेकज़ई की ओर से पश्तो ज़ुबान में जारी किए गए इस वीडियो मैसेज को अपने संगठन के सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर शनिवार को शेयर किया गया. ये वीडियो अफ़ग़ानिस्तान के मिल्ली टेलीविज़न चैनल पर भी प्रसारित हुआ है. तालिबान की ओर से ये संकेत इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पाकिस्तान का उस पर गहरा असर रहा है. पाकिस्तान ने भारत-अफ़ग़ानिस्तान संबंधों को अपने ख़िलाफ़ माना है. 15 अगस्त को काबुल पर नियंत्रण स्थापित करने के बाद भारत को लेकर तालिबान के किसी सीनियर लीडर की ओर से ये पहला स्पष्ट बयान है जिसमें तफ़सील से बातें कही गई हैं.More Related News