तालिबान ने कहा, 'हम पंजशीर के लड़ाकों से बात करेंगे': प्रेस रिव्यू
BBC
पंजशीर अफ़ग़ानिस्तान का एक ऐसा इलाका है जो तालिबान के नियंत्रण में नहीं और वो उसे हासिल करना चाहते हैं. आज के अख़बारों की सुर्ख़ियां.
तालिबान के प्रवक्ता ज़बीउल्लाह मुजाहिद ने मंगलवार को कहा कि हमने 'पंजशीर के अपने भाइयों' को बातचीत करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि पंजशीर के लोगों की कुछ आपत्तियां हैं और उसे दूर करने के लिए हम उनसे एक प्रतिनिधिमंडल के ज़रिए बातचीत करने जा रहे हैं. अंग्रेजी अख़बार ट्रिब्यून ने इस ख़बर को प्रमुखता से छापा है. अख़बार के अनुसार, तालिबान के सांस्कृतिक आयोग के एक सदस्य मुफ़्ती अनामुल्ला समांगानी ने बताया है कि बातचीत के लिए काफ़ी गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया है कि एक प्रतिनिधिमंडल ''ख़ुद अहमद मसूद और पंजशीर मामले में शामिल कई अन्य लोगों से मुलाकात करेगा.'' अख़बार लिखता है कि काबुल पर तालिबान के क़ब्ज़े से बहुत पहले से पंजशीर प्रांत के नेता सरकार से उन्हें अधिक स्वायत्तता देने की मांग कर रहे थे. ख़बर में यह भी बताया गया है कि पंजशीर घाटी के हालात काफ़ी तनावपूर्ण बने हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, घाटी के विरोधियों ने तालिबान लड़ाकों को रोक दिया है. तालिबान ने निकटवर्ती बदख़्शां प्रांत से एक दर्रे के ज़रिए पंजशीर घाटी में प्रवेश करने का प्रयास किया, लेकिन वे ऐसा करने में नाकाम रहे. पंजशीर के विरोधियों के दस्ते में जा मिले अफ़ग़ान सेना के कमांडो मेजर वज़ीर अकबर ने दावा किया है कि अंजुमन दर्रे पर उसके पलटवार में कई लोग हताहत हुए हैं. पंजशीर चारों तरफ से बदख़्शां, तख़र और बागलान प्रांतों से घिरा हुआ है, जो अब तालिबान के नियंत्रण में हैं.More Related News