
तालिबान नेता मुल्ला बरादर ने कहा- अशरफ़ ग़नी को मारने का कोई इरादा नहीं था
BBC
अफ़ग़ानिस्तान के उप प्रधानमंत्री मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर ने एक इंटरव्यू में पूर्व राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी के दावों का खंडन किया है.
अफ़ग़ानिस्तान के उप प्रधानमंत्री मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर ने कहा है कि तालिबान का पूर्व राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी की हत्या करने का कोई इरादा नहीं था.
मुल्ला बरादर ने अफ़ग़ानिस्तान के सरकारी टीवी चैनल को एक इंटरव्यू में ये बात कही है.
ग़ौरतलब है कि अशरफ़ ग़नी और उनके क़रीबी कहते रहे हैं कि तालिबान काबुल पर कब्ज़े के बाद उनकी हत्या करना चाहते थे.
अशरफ़ ग़नी ने पिछले दिनों बीबीसी को दिए गए एक इंटरव्यू में भी पिछले साल अगस्त में देश छोड़ने के अपने फ़ैसले को सही बताते हुए कहा था कि तब उनके सुरक्षा प्रमुख ने कहा था कि अगर राष्ट्रपति ने कोई स्टैंड लिया तो "सभी की मौत तय है."
पिछले साल तालिबान के काबुल पर कब्ज़े के बाद भी अशरफ़ ग़नी के भाई हशमत ग़नी ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि उनके भाई की 'हत्या की एक साज़िश रची जा रही थी ताकि काबुल में अफ़रातफ़री मच जाए और ख़ून-ख़राबा हो और कुछ रिटायर और बूढ़े क़बायली सरदार अपनी रोटियाँ सेंक सकें'.