तालिबान नेता मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर कहाँ ग़ायब हो गए हैं?
BBC
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की सरकार के उप-प्रधानमंत्री मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर को लेकर सोशल मीडिया पर कई अफ़वाहें चल रही थीं जिसके जवाब में एक ऑडियो मैसेज जारी किया गया था. आख़िर मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर कहां ग़ायब हैं?
दोहा में सोमवार को तालिबान के राजनीतिक दफ़्तर के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद नईम की ओर से तालिबान सरकार के उप-प्रधानमंत्री और राजनीतिक दफ़्तर के प्रमुख मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर के ग़ायब होने को लेकर एक व्हाट्सऐप ऑडियो संदेश जारी किया गया. इस ऑडियो संदेश में मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर ने कहा, ''कई दिनों से सोशल मीडिया पर ये ख़बरें फैल रही हैं. मैं इन्हीं दिनों में सफ़र में था और कहीं गया हुआ था. अलहम्दुलिल्लाह.. मैं और हमारे तमाम साथी ठीक हैं. अक़्सर अधिकतर मीडिया हमारे ख़िलाफ़ ऐसे ही शर्मनाक झूठ बोलती है.'' इससे पहले 12 सितंबर को मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर के एक प्रवक्ता मूसा कलीम की ओर से एक पत्र जारी हुआ था जिसमें कहा गया था, ''जैसे कि व्हाट्सऐप और फ़ेसबुक पर ये अफ़वाह चल रही थी कि अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति भवन में तालिबान के दो गिरोहों के बीच गोलीबारी में मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर बुरी तरह ज़ख़्मी हुए और फिर इसके कारण उनकी मौत हो गई. ये सब झूठ है.'' इन ख़बरों ने उस वक़्त ज़्यादा ज़ोर पकड़ा जब रविवार को राष्ट्रपति भवन अर्ग से जारी हुए वीडियो में क़तर के विदेश मंत्री के साथ तालिबान नेतृत्व की मुलाक़ात में मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर नज़र नहीं आए थे.More Related News