
तालिबान - ‘दुनियावालों, क्या तुम्हें परवाह है जो यहां हो रहा है’- एक अफ़ग़ान लड़की का दर्द
BBC
अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के क़ब्ज़े के बाद देश में हालात तनावपूर्ण हैं. यहां पर हम एक छात्रा के विचार आपसे साझा कर रहे हैं, जिसका नाम गुप्त रखा गया है.
अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के क़ब्ज़े के एक सप्ताह के बाद अभी भी देश में उथल-पुथल की स्थिति है लोगों को अपनी ज़िंदगी की चिंता है. यहां पर एक महिला छात्र ने अपने डर और भविष्य के बारे में कुछ विचार साझा किए हैं. बीबीसी ने उनकी सुरक्षा के मद्देनज़र उनकी पहचान ज़ाहिर नहीं की है. देश को ढेर हुए सात दिन हो चुके हैं, राष्ट्रपति भाग चुके हैं और तालिबान एक बार फिर सत्ता में आ चुके हैं. हमें पीछे छोड़ दिया गया है..More Related News