!["तालिबान को स्वीकार किया, उनका समर्थन नहीं किया": पूर्व अफगान राष्ट्रपति के भाई ने कहा](https://c.ndtvimg.com/2021-08/odo53bm8_hashmat-gani_625x300_23_August_21.jpg)
"तालिबान को स्वीकार किया, उनका समर्थन नहीं किया": पूर्व अफगान राष्ट्रपति के भाई ने कहा
NDTV India
तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. तालिबानी लड़ाके हिंसक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इस बीच अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी के भाई हशमत गनी ने कहा है कि वे तालिबान को स्वीकार किए हैं लेकिन उसका समर्थन नहीं करते.
अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी के भाई हशमत गनी ने रविवार को एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि अस्थिरता से बचने के लिए उन्होंने तालिबान को "स्वीकार" किया था और उन्होंने परिवर्तन काल में मदद करने के लिए देश में रहने का विकल्प चुना था, लेकिन समूह को अपना "समर्थन" नहीं दिया. गनी ने एनडीटीवी को बताया कि ये "बहुत अलग चीजें" थीं और उनकी स्वीकृति उनके देश को आगे की राजनीतिक और आर्थिक समस्याओं को दूर करने के लिए थी.More Related News