![तालिबान को लेकर शाहिद अफरीदी ने अपने बयान पर दी सफाई](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/C75A/production/_120343015_p09tnfl5.jpg)
तालिबान को लेकर शाहिद अफरीदी ने अपने बयान पर दी सफाई
BBC
शाहिद अफ़रीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वो तालिबान की तारीफ़ करते नज़र आ रहे हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफ़रीदी सोशल मीडिया पर एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. शाहिद अफ़रीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वो तालिबान की तारीफ़ करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में अफ़रीदी ये कहते दिख रहे हैं कि तालिबान इस बार सकारात्मक सोच के साथ लौटा है. शाहिद अफ़रीदी के बयान पर विवाद हुआ तो उन्होंने बीबीसी से बातचीत में सफ़ाई पेश की. उन्होंने ये भी कहा कि तालिबान से डर की वजह उनकी 'पुरानी छवि' है. रिपोर्ट: टीम बीबीसीMore Related News