
तालिबान को बड़ा झटका, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अफगानिस्तान को सारी वित्तीय मदद रोकी
NDTV India
IMF stops all financial aid to Afghanistan: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी IMF के प्रवक्ता गैरी राइस (Gerry Rice) ने एक ट्वीट में कहा, IMF अंतरराष्ट्रीय समुदाय के विचारों से संचालित होता है. अफगानिस्तान की सरकार के संबंध में इस समय अंतरराष्ट्रीय समुदाय में स्पष्टता की कमी है. इसके परिणामस्वरूप यह देश SDR या IMF के अन्य संसाधनों तक नहीं पहुंच सकता.
Afghanistan Crisis: तालिबान नेतृत्व (Taliban leadership) के लिए यह बड़े झटके की तरह है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund या IMF) ने तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान को सभी वित्तीय मदद रोक दी है. IMF के प्रवक्ता गैरी राइस (Gerry Rice) ने इस संबंध में एक ट्वीट किया है. ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'जैसा कि हमेशा से होता है. IMF अंतरराष्ट्रीय समुदाय (International community) के विचारों से संचालित होता है. अफगानिस्तान की सरकार के संबंध में इस समय अंतरराष्ट्रीय समुदाय में स्पष्टता की कमी है. इसके परिणामस्वरूप यह देश SDR या IMF के अन्य संसाधनों तक नहीं पहुंच सकता.' गौरतलब है कि अफगानिस्तान से अमेरिकी और नाटो सैनिकों के हटने के बाद से वहां तालिबानियों की पकड़ बढ़ती गई और अब राजधानी काबुल पर तालिबानियों का कब्जा हो गया है.More Related News