
तालिबान के साथ भारत की मुलाकात पर बोले MEA प्रवक्ता- 'इस पर कोई अपडेट नहीं'
The Quint
India Taliban Meeting| MEA Spokesperson says Our aim is that Afghanistan's land shouldn't be used for terror activity of any kind
अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद भारत ने अन्य देशों की तरह अपने नागरिकों को वहां से निकालने का ऑपरेशन शुरू किया. लेकिन इसके बाद तालिबान के साथ भारतीय राजदूत ने दोहा में पहली बैठक की. जिसे लेकर विपक्ष ने जमकर सवाल उठाए. लेकिन अब इस विवाद के बीच विदेश मंत्रालय की तरफ से अफगानिस्तान को लेकर एक बयान सामने आया है. जिसमें बातचीत को लेकर सीधे जवाब तो नहीं दिया गया, लेकिन बताया गया है कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि अफगानिस्तान में कैसी सरकार बनने जा रही है, ये स्पष्ट नहीं है. अफगानिस्तान में सरकार को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं- MEAविदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची से एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जब ये सवाल किया गया कि, भारत और तालिबान के बीच दोहा में हुई बैठक के दौरान किस बात को लेकर चर्चा हुई? इस पर विदेश मंत्रालय प्रवक्ता की तरफ से बताया कि, इसे लेकर मेरे पास कोई अपडेट नहीं है.इसके अलावा उन्होंने कहा, अब तक हमें ये नहीं पता है कि तालिबान के नेतृत्व में अफगानिस्तान में कैसी सरकार बनने जा रही है. इसीलिए अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. तालिबान से आगे बातचीत को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि, सवाल हां या ना का नहीं है. हमारा मकसद है कि अफगानिस्तान की जमीन को किसी भी तरह के आतंकवाद के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.ADVERTISEMENTअफगानिस्तान में मौजूद भारतीयों की वापसी को लेकर बागची ने कहा कि, अभी काबुल में सब कुछ ठीक नहीं हुआ है. आगे जब भी सरकार बनने के बाद हालात सामान्य होंगे तो हम भारतीयों को निकालने के लिए प्रयास फिर से शुरू करेंगे.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News