तालिबान के साथ आज बात करेंगे हामिद करजई, तीन-चार दिन में तय हो सकता है अफगानिस्तान की नई हुकूमत का भविष्य- सूत्र
ABP News
तालिबानी नेतृत्व आज दोहा से काबुल पहुंच रहा है और पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई द्वारा गठित कोऔरडिनेशन काऊंसिल के साथ बातचीत हो सकती है.
नई दिल्ली: क्या होगा अफगानिस्तान का भविष्य, कैसी होगी अफगानिस्तान की नई हुकूमत, इसपर अगले 3-4 दिनों में फैसला हो सकता है. तालिबानी नेतृत्व आज दोहा से काबुल पहुंच रहा है और पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई द्वारा गठित कोऔरडिनेशन काऊंसिल के साथ बातचीत हो सकती है. पूर्व राष्ट्रपति की कोशिश है कि तालिबान को मिली-झुली अंतरिम सरकार के लिए मनाया जा सके. ABP News को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोहा से तालिबानी नेतृत्व आज काबुल पहुंच रहा है और यहां पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई, डा अब्दुल्ला और पूर्व मुजाहिद्दीन गुलबदीन हेकमतियार, मुल्ला बरादर के नेतृत्व में काबुल पहुंच रहे तालिबानी नेताओं से बात करेंगे.More Related News