![तालिबान के पास कितना पैसा है, कहां से मिलते हैं हथियार? आखिर कौन है इस आतंकी संगठन का फाइनेंसर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/17/b65f8f9ad3c18d400625134bd17c74c9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
तालिबान के पास कितना पैसा है, कहां से मिलते हैं हथियार? आखिर कौन है इस आतंकी संगठन का फाइनेंसर
ABP News
अफगानिस्तान के कांधार के रहने वाले मुल्ला मोहम्मद ओमर ने 50 हथियारबंद लड़कों के साथ मिलकर तालिबान बनाया था. आखिर कौन देता है इस आतंकी संगठन को पैसे, कहां से मिलते हैं हथियार. यहां जानिए..
Taliban Take Over: दुनिया में इस वक्त सबसे बड़े खतरों में से एक है तालिबान. अफगानिस्तान की धरती पर 20 साल बाद एक बार फिर आतंकी संगठन तालिबान का कब्जा हो गया है. ये तालिबान अब 20 साल पुराना वाला नहीं है. अब इस आतंकी संगठन के बाद आधुनिक हथियार हैं, सैकड़ों लड़ाकू गाड़ियां हैं, लड़ाकूओं के पास साफ-सुथरी पोशाक है और अपार पैसा भी है. शायद इसी दम पर अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने में कामयाब हो गया. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कौन देता है इस आतंकी संगठन को पैसे, कहां से मिलते हैं हथियार. यहां समझने की कोशिश करते हैं. 2016 फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के टॉप-10 आतंकी संगठनों में से तालिबान पांचवां सबसे अमीर दहशतगर्दी संगठन है. फोर्ब्स ने बताया है कि तालिबान का सालाना कारोबार 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर का है. ये आंकड़ा साल 2016 का है. तालिबान की कमाई मुख्य रूप से गैर-कानूनी धंधों से होती है.More Related News