तालिबान के नए फ़रमान में क्या-क्या है?
BBC
तालिबान शासन ने नई उच्च शिक्षा नीति की घोषणा देश के राष्ट्रपति भवन पर झंडा फहराने के एक दिन बाद की है.
तालिबान ने बताया है कि अफ़गानिस्तान के विश्वविद्यालयों को जेंडर के आधार पर अलग कर दिया जाएगा. साथ ही, इन संस्थानों में नए इस्लामी ड्रेस कोड की शुरुआत की जाएगी. देश के नए उच्च शिक्षा मंत्री अब्दुल बक़ी हक़्क़ानी ने पत्रकारों को बताया कि देश में सहशिक्षा यानी लड़के-लड़कियों को साथ पढ़ने की अनुमति नहीं मिलेगी. उन्होंने विश्वविद्यालयों में पढ़ाए जाने वाले विषयों की समीक्षा करने का भी एलान किया है. तालिबान के पहले कार्यकाल के दौरान 1996 और 2001 के बीच अफ़ग़ानिस्तान के स्कूलों और विश्वविद्यालयों में महिलाओं और लड़कियों के पढ़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. तालिबान शासन ने नई उच्च शिक्षा नीति की घोषणा देश के राष्ट्रपति भवन पर झंडा फहराने के एक दिन बाद की है, जो उनके शासन के शुरू होने का संकेत है. रिपोर्ट: टीम बीबीसीMore Related News