
तालिबान के तांडव से बेहाल अफगान नागरिक, 8 राज्यों पर कब्जे के बाद अब एयरफोर्स स्टेशनों पर भी बोला धावा
ABP News
तालिबान ने अफगानिस्तान में सूबों की राजधानियों समेत 75 फीसदी इलाकों पर कब्जा कर लिया है. अब तालिबान ने एयरफोर्स स्टेशनों पर भी धावा बोल दिया है.
काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां तालिबान ने आठ राज्यों पर कब्जे के बाद अब तालिबान ने एयरफोर्स स्टेशनों पर भी कब्जा करना शुरू कर दिया है. तालिबान ने 'एमआई-24' अटैक हेलीकॉप्टर को भी अपने कब्जे में कर लिया है. ये हेलीकॉप्टर साल 2019 में भारत ने अफगानिस्तान को गिफ्ट दिया था. दो दशक की लड़ाई के बाद अमेरिकी और नाटो सैनिकों की अंतिम वापसी के बीच अब तालिबान के कब्जे में अफगानिस्तान का दो तिहाई हिस्सा चला गया है. अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी तालिबान के कब्जे वाले इलाके से घिरे बाल्ख सूबा गए हैं ताकि तालिबान को पीछे धकेलने के लिए स्थानीय सरदारों से मदद मांगी जा सके. उन्होंने सेना प्रमुख को भी हटा दिया है.More Related News