
तालिबान के खिलाफ एकजुट हो रहे विरोधी, अहमद मसूद बोले-हमारे मुजाहिदीन संघर्ष को तैयार, सेना के जवान भी हैं साथ
NDTV India
अहमद मसूद ने कहा, मुजाहिदीन लड़ाके एक बार फिर तालिबान से टक्कर को तैयार हैं. हमारे पास बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद हैं. मेरी अपील पर कई लोग साथ जुड़े हैं. सेना के कई जवान भी मेरे साथ हैं जो हथियार डालने से नाराज हैं. हालांकि अहमद मसूद ने स्वीकार किया कि तालिबान से लड़ने के लिए ये काफ़ी नही हैं, इसलिए उन्होंने हम दूसरे देशों से भी मदद की अपील की है.
Afghanistan Crisis:अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे (Taliban control on Afghanistan) के बीच लोग इस 'आतंकी संगठन' के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं. पूर्व में तालिबान के ख़िलाफ़ पलड़ाई लड़ने वाले अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद ने (Ahmed Masood) अब 'इस संगठन' के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है. तालिबान के खिलाफ छेड़ी गई इस जंग में अहमद मसूद ने दुनिया से भी मदद भी मांगी है. 'वॉशिंगटन पोस्ट' से बातचीत में अहमद मसूद ने कहा, 'मुजाहिदीन लड़ाके एक बार फिर से तालिबान से लड़ने को तैयार हैं. हमारे पास बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद है.' अफगान नेशनल रेजिस्टेंस फ़्रंट के नेता अहमद मसूद ने तालिबान के खिलाफ संघर्ष जारी रखने का ऐलान करते हुए पिता की राह पर चलने के माद्दा दिखाया है.More Related News