![तालिबान के क़ब्ज़े वाले काबुल से कैसे बाहर निकली भारतीय महिला? मिनट दर मिनट की कहानी](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/A3D6/production/_120224914_gettyimages-1234831610.jpg)
तालिबान के क़ब्ज़े वाले काबुल से कैसे बाहर निकली भारतीय महिला? मिनट दर मिनट की कहानी
BBC
लतीफ़ा एक भारतीय हैं और उनकी शादी एक अफ़ग़ान से हुई है. तालिबान के कब्ज़े के बाद उन्हें भारत लौटना था लेकिन ये इतना आसान नहीं था.
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के कब्ज़े के बाद से भारत लगातार लोगों को वहां से निकाल रहा है. भारतीय वायुसेना के विमान अफ़ग़ानिस्तान में फंसे लोगों को निकाल रहे हैं. अफ़ग़ानिस्तान में फंसी और वहां से वापस लौटने की राह देख रही एक भारतीय महिला ने हमसे अपने अनुभव साझा किये. लतीफ़ा (बदला हुआ नाम) ने काबुल से दिल्ली आने के लिए 19 अगस्त की फ़्लाइट बुक की थी. उन्होंने एयर इंडिया की फ़्लाइट से अपने लिए बुकिंग करवायी थी. लेकिन उन्हें क्या पता था कि अफ़ग़ानिस्तान में सत्ता परिवर्तन इतनी तेज़ी से होगा. तालिबान ने देखते ही देखते महज़ कुछ दिनों में काबुल समेत पूरे अफ़ग़ानिस्तान को अपने कब्ज़े में ले लिया. उनके कब्ज़ा करते ही सभी कमर्शियल फ़्लाइट्स रद्द कर दी गईं और इसी के साथ एयर इंडिया की वो फ़्लाइट भी कैंसिल हो गई जिससे लतीफ़ा को भारत लौटना था.More Related News