तालिबान के कब्जे में जाता अफगानिस्तान, बेघर होते लोग- सच्चाई बयां करती तस्वीरें
The Quint
afghanistan taliban:बदलते अफगानिस्तान और तालिबान के शासन में बिना अधिकार के साथ जीने को जूझते लोगों की कुछ तस्वीरें अपनी कहानी खुद बयां कर रही हैं,afghanistan under taliban control 10 pictures telling truth of people living their home
तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) की सरकार के हाथों से कंधार और हेरात भी ले लिया है.यानी अफगानिस्तान की 34 प्रांतीय राजधानियों में से 17 अब तालिबान के नियंत्रण में है.अपने सैनिकों को बाहर निकालते अमेरिका को भी पता था कि जल्द ही अफगानिस्तान पर तालिबान का पूरा नियंत्रण होना है लेकिन रफ्तार इतनी तेज होगी,इसका अंदाजा शायद ही हो. क्षेत्र से आती भयानक तस्वीरों के पीछे 2.5 लाख ऐसे अफगानियों का दर्द है जो मई से अब तक अपना घर छोड़ अपने ही देश में रिफ्यूजी हो गए हैं.संयुक्त राष्ट्र रिफ्यूजी एजेंसी का कहना है कि इनको डर है कि तालिबान इस्लाम की अपनी सख्त और निर्मम व्याख्या को फिर से लागू करेगा और महिलाओं के अधिकारों को खत्म कर देगा. विस्थापितों में अस्सी प्रतिशत महिलाएं और बच्चे हैं.तालिबान अब राजधानी काबुल से महज 50 किलोमीटर दूर हैं.पूरी दुनिया की निगाहें अब अफगानिस्तान की ओर हैं.जिस लोकतंत्र की कतिथ स्थापना के लिये अमेरिका 20 सालों तक तालिबान से लड़ता रहा ,उसके पीछे हटने के 20 दिन के अंदर लोकतंत्र लगभग खत्म होने को है.बदलते अफगानिस्तान और बिना अधिकार के साथ जीने को जूझते लोगों की कुछ तस्वीरें अपनी कहानी खुद बयां कर रही हैं. आईये नजर डालते है.ADVERTISEMENT(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)Published: 14 Aug 2021, 3:39 PM IST...More Related News