तालिबान के कब्जे में अब पूरा अफगानिस्तान, काबुल एयरपोर्ट पर भारी भीड़
NDTV India
कट्टरपंथी समूह के हथियारबंद सदस्यों के रविवार रात को काबुल के राष्ट्रपति कार्यालय (presidential palace) पर कब्जा जमा लेने की तस्वीरें सामने आने के बाद सरकार के पतन पर आखिरी मुहर भी लग गई।
काबुल (Kabul) पर कब्जे के बाद अब पूरा अफगानिस्तान तालिबान (Taliban Control Afghanistan) के नियंत्रण में आ गया है. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) पहले ही देश छोड़कर पड़ोसी मुल्क में शरण ले चुके हैं. कट्टरपंथी समूह के हथियारबंद सदस्यों के रविवार रात को काबुल के राष्ट्रपति कार्यालय (presidential palace) पर कब्जा जमा लेने की तस्वीरें सामने आने के बाद सरकार के पतन पर आखिरी मुहर भी लग गई.काबुल पर कब्जे के साथ ही गनी सरकार ने यह मान लिया था कि देश पर शासन के लिए 20 साल तक चली जंग में तालिबान जीत गया है. अफगानिस्तान के हालातों पर भारत (India) ने भी पैनी नजर बनाए रखी है.More Related News