
तालिबान के कब्जे के बाद इस अफगानी सिंगर ने छोड़ी गायकी, सब्जी बेचने को हुए मजबूर
NDTV India
अफगानिस्तान के हेलमांद प्रांत के रहने वाले सिगंर हबीबुल्लाह शाबाब एक फेमस सिंगर हैं और उनकी आवाज काफी पसंद की जाती है. हबीबुल्लाह ने असवाका से बातचीत में कहा कि अब वे गायकी नहीं करना चाहते हैं.
अफगानिस्तान पर अब तालिबान का कब्जा हो चुका है. इसका असर अब अफगानिस्तान के लोगों की जिंदगी पर भी नजर आने लगा है. अफगानिस्तान के एक सिंगर ने गायकी को अलविदा कह दिया है. अफगानिस्तान के मशहूर सिंगर हबीबुल्लाह शाबाब ने ऐलान किया है कि वह अब गाने नहीं गाएंगे और बिजनेस करेंगे. यानी वह सब्जी बेचने के काम को करेंगे इस बात की जानकारी असवाका न्यूज ने दी है. हबीबुल्लाह शाबाब की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.More Related News