
तालिबान के कब्जे के बाज अफगानिस्तान के हालात पर UNSC की आपात बैठक आज, एस जयशंकर करेंगे अध्यक्षता
ABP News
बड़ा सवाल यह भी है बैठक में अफगानिस्तान की नुमाइंदगी कौन करेगा. किस तरह से बैठक में अफगानिस्तान का पक्ष रखा जाएगा. या फिर अफगानिस्तान पर होने वाली चर्चा में उसका पक्ष ही नहीं होगा.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो चुका है. तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान के हालात को लेकर पूरी दुनिया में चिंता का माहौल है. अफगानिस्तान के हालात को लेकर भारतीय समय के मुताबिक शाम साढ़े सात बजे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक होने वाली है. इसकी अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे. रूस की तरफ से इस बैठक की मांग की गई थी. परिषद के राजनयिकों ने रविवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस परिषद के सदस्यों को राजधानी काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद के ताजा हालात से अवगत कराएंगे.More Related News