![तालिबान के इलाक़े में बीबीसी की टीम](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/187C/production/_118086260_p09dxkdt.jpg)
तालिबान के इलाक़े में बीबीसी की टीम
BBC
अमेरिकी सैनिकों की वापसी के फ़ैसले के बाद अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के कब्ज़े वाले इलाकों का हाल.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि 9/11 आतंकी हमले की 20वीं बरसी तक उसके सभी सैनिक अफ़ग़ानिस्तान से चले जाएंगे. इस एलान से जितने जवाब मिले हैं, उससे कहीं ज़्यादा सवाल खड़े हुए हैं. सबसे बड़ा सवाल यही है कि बुरी तरह विभाजित इस देश में रह रहे लाखों आम अफ़ग़ानियों का क्या होगा? बल्ख़ प्रांत के कुछ हिस्सों समेत तमाम इलाक़ों पर अब भी तालिबान का कब्ज़ा है. देखिए बल्ख़ से बीबीसी संवाददाता सिकंदर किरमानी की ये रिपोर्ट. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News