तालिबान की वापसी में क्या असल खिलाड़ी पाकिस्तान है और खेल में चीन भी शामिल है?
The Quint
Afghanistan Crisis: राष्ट्रीय झंडे की जगह अफगानिस्तान में सफेद झंडा लहरा रहा है. वह भी विदेशी भाषा- अरबी में लिखा हुआ. Instead of the national flag, a white flag is now flying over Afghanistan, written in a foreign language:
डिफीट इज एन ऑर्फन’, यह स्कॉटिश एनालिस्ट मायरा मैकडोनाल्ड की एक किताब का टाइटिल है, जो हाल ही में आई है. इस तरह अमेरिकियों ने एंटोनी ब्लिनकन के जरिए अफगानिस्तान के अपने बीस साला अभियान को पूरी तरह कामयाब बताया है, और इस बात से इनकार किया है कि अमेरिका ने जिस तरह बेआबरू होकर साइगॉन से वापसी की थी, यह वापसी उसी का दोहराव है. हालांकि दिलचस्प यह है कि जो बाइडेन ने खुद कुछ दिनों पहले उसकी याद दिलाई थी: “आपको मकानों की छतों से निकलते लोगों की तस्वीरें देखने को नहीं मिलेंगी.” और तालिबान, जो जमीनी स्तर पर जीत गए हैं, इस फतह का जश्न मना रहे हैं. उन्होंने दुनिया की सबसे ताकतवर सेना को हरा दिया है. वे लोगों से कह रहे हैं कि युद्ध खत्म हो गया है और लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.अमन’ का नया दौर शुरू होने वाला है, और हर इंसान महफूज है, जब तक कि वह नए इस्लामी अमीरात के नियमों को मानता रहेगा. यह स्कॉटिश एनालिस्ट मायरा मैकडोनाल्ड की एक किताब का टाइटिल है जो हाल ही में आई है. इस तरह अमेरिकियों ने एंटोनी ब्लिनकन के जरिए अफगानिस्तान के अपने बीस साला अभियान को पूरी तरह कामयाब बताया है, और इस बात से इनकार किया है कि अमेरिका ने जिस तरह बेआबरू होकर साइगॉन से वापसी की थी, यह वापसी उसी का दोहराव है.‘ हालांकि दिलचस्प यह है कि जो बाइडेन ने खुद कुछ दिनों पहले उसकी याद दिलाई थी: “आपको मकानों की छतों से निकलते लोगों की तस्वीरें देखने को नहीं मिलेंगी.” और तालिबान, जो जमीनी स्तर पर जीत गए हैं, इस फतह का जश्न मना रहे हैं. उन्होंने दुनिया की सबसे ताकतवर सेना को हरा दिया है. वे लोगों से कह रहे हैं कि युद्ध खत्म हो गया है और लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. ‘अमन’ का नया दौर शुरू होने वाला है, और हर इनसान महफूज है जब तक कि वह नए इस्लामी अमीरात के नियमों को मानता रहेगा.ADVERTISEMENTराष्ट्रीय झंडे की जगह अफगानिस्तान में सफेद झंडा लहरा रहा है. वह भी विदेशी भाषा- अरबी में लिखा हुआ. ऐसा लगता है कि लोगों को लाल और हरे रंग के कपड़े पहनने से भी रोक दिया जाएगा ताकि किसी भी तरह देशप्रेम का झूठा सच्चा प्रदर्शन न हो.अमेरिका धोखा खाने का क्यों तैयार हुआ?सरहद पार पाकिस्तान में विजेताओं को बधाइयों के संदेश दिए जा रहे हैं. देश में आतंकवादी संगठनों के बड़े नेताओं से लेकर इस्ल...More Related News