![तालिबान की नई सरकार में अफगानिस्तान के सभी कबीलों और जातियों के कमांडर होंगे शामिल, शूरा सदस्य का दावा](https://c.ndtvimg.com/2021-08/0gimrimg_taliban_640x480_18_August_21.jpg)
तालिबान की नई सरकार में अफगानिस्तान के सभी कबीलों और जातियों के कमांडर होंगे शामिल, शूरा सदस्य का दावा
NDTV India
तालिबान के दावे का खंडन करते हुए पेंटागन ने कहा कि अमेरिकी सेना ने काबुल हवाई अड्डे से निकलना शुरू कर दिया है लेकिन अभी भी हवाई अड्डे की सुरक्षा का प्रभारी हैं.
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान (Taliban) के एक सदस्य ने कहा है कि इस समूह ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में एक "समावेशी" कार्यवाहक सरकार (inclusive caretaker government) बनाने का फैसला किया है. अगस्त के मध्य में तालिबान ने अफगानिस्तान पर कंट्रोल कर लिया था.More Related News