तालिबान की चेतावनी, अफ़ग़ानिस्तान से चले जाएँ विदेशी सैनिक, अन्यथा हम जवाब देंगे
BBC
तालिबान ने बीबीसी से कहा है कि शांति समझौते के तहत जो समयसीमा तय हुई है उसके भीतर विदेशी सैनिक अफ़ग़ान ज़मीन को छोड़ दें.
तालिबान ने बीबीसी को बताया है कि नेटो की सितंबर में वापसी की मियाद ख़त्म होने के बाद, अफ़ग़ानिस्तान में एक भी विदेशी सैनिक की मौजूदगी को 'क़ब्ज़ा' माना जाएगा. ये बयान राजनयिक मिशनों और काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए, क़रीब 1,000 अमेरिकी सैनिकों के अफ़ग़ानिस्तान में ही बने रहने की ख़बरों के बाद आया है. यह भी पढ़ें: अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के कदमों की धमक, 1700 भारतीयों का क्या होगा? अफ़ग़ानिस्तान में नेटो का 20 साल का सैन्य मिशन अब ख़त्म हो गया है. लेकिन देश में तालिबान के बढ़ते क़दमों के बीच हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. तालिबान के साथ एक समझौते के तहत, अमेरिका और उसके सहयोगी, अफ़ग़ानिस्तान छोड़ रहे हैं.More Related News