
तालिबान की कैबिनेट पर पाकिस्तान की छाप, जानें- कैसे कटा मुल्ला बरादर का पत्ता और हक्कानी को मिली अहम जिम्मेदारी
ABP News
ISI चीफ के काबुल पहुंचने के बाद तालिबान के सरकार बनाने के सभी समीकरण बुरी तरह फंस गए, तालिबान जिन चेहरों को लगभग तय कर चुका था, उनके नाम लिस्ट के कटने लगे और नए नामों की एंट्री शुरू हो गई.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान में तालिबान सरकार 2.0 की शुरुआत हो चुकी है. 20 साल बाद सत्ता में लौटे तालिबानियों ने मंत्रालयों का बंटवारा तो कर दिया है लेकिन प्रधानमंत्री का नाम ही संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधित आतंकियों की लिस्ट में शामिल है. तालिबान सरकार के नए प्रधानमंत्री मुल्ला हसन अखुंद हसन अखुंद को यूनाइटेड नेशन ने प्रतिबंधित आतंकी घोषित किया हुआ है. हसन अखुंद की पहचान कट्टर धार्मिक नेता की है. बामियान में बुद्ध की मूर्तियां तुड़वाने में शामिल रह चुका है. पिछली तालिबान सरकार में डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री रह चुका है.More Related News