
तालिबान की अंतरिम सरकार में पड़ी फूट, मुल्ला ग़नी बरादर ने छोड़ा काबुल- सूत्र
BBC
तालिबान की अंतरिम सरकार के उप-प्रधानमंत्री मुल्ला ग़नी बरादर पिछले कई दिनों से सार्वजनिक उपस्थिति से ग़ायब हैं. हक़्क़ानी नेटवर्क और बरादर का गुट के आपस में उलझने की ख़बरें हैं.
तालिबान की अंतरिम सरकार में आपसी फूट पड़ गई है. तालिबान के सीनियर अधिकारी ने ये बात बीबीसी को बताई है.
उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति भवन में तालिबान के सह-संस्थापक मुल्ला ग़नी बरादर के समूह और एक कैबिनेट सदस्य के बीच कहासुनी हुई है.
हाल के दिनों में मुल्ला बरादर सार्वजनिक रूप से नहीं दिखे हैं. इसके बाद से ही क़यास लगाए जा रहे हैं कि तालिबान में नेतृत्व को लेकर असहमति सतह पर आ गई है.
हालांकि इन ख़बरों को तालिबान ने आधिकारिक रूप से ख़ारिज किया है.
तालिबान ने पिछले महीने अफ़ग़ानिस्तान पर कब्ज़ा कर लिया था और अफ़ग़ानिस्तान को इस्लामिक गणतंत्र से इस्लामिक अमीरात बनाने की घोषणा की थी. तालिबान ने सात सितंबर को नई कैबिनेट की घोषणा की थी जिसमें सभी पुरुष हैं और शीर्ष पर वे हैं जो पिछले दो दशकों में अमेरिकी बलों पर हमले के लिए कुख्यात रहे हैं.