तालिबान का सुप्रीम लीडर जिसका एक फोटो ही है उपलब्ध, जल्द ही लोगों के बीच आएगा नजर
NDTV India
तालिबान की ओर से जारी की गई एक फोटोग्राफ को छोड़ दें तो यह नेता सार्वजनिक स्तर पर लोगों के बीच कम ही दिखा है और उनका ठिकाना अज्ञात ही रहा है. अगस्त माह के मध्य में राजधानी काबुल पर कब्जे के बाद से तालिबान ने भी अखुंदजादा की गतिविधियों के बारे में चुप्पी साध रखी है.
Afghanistan crisis: तालिबान (Taliban)के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद से संगठन के कई नेता, कमांडोज, सशस्त्र मदरसा स्टूडेंट राजधानी काबुल में प्रवेश कर चुके हैं लेकिन इन सबके बीच यदि कोई नेता नजर नहीं आया है तो वह है सुप्रीम लीडर हिबतुल्लाह अखुंदजादा (Hibatullah Akhundzada). हालांकि अब तालिबान ने पुष्टि की है कि हिबतुल्लाह अखुंदजादा अफगानिस्तान में ही है और जल्द ही पहली बार लोगों के बीच नजर आएगा. तालिबान के प्रवक्ता जैबिहुल्लाह मुजाहिद (Taliban spokesman Zabihullah Mujahid) ने कहा, 'वह इस समय कांधार में है. वह शुरुआत से ही वहीं रह रहा है.' तालिबान के उप प्रवक्त बिलाल करीमी ने कहा, 'वह (हिबतुल्लाह अखुंदजादा) जल्द ही सार्वजनिक तौर पर दिखाई देगा.'More Related News