
तालिबान का बाइडन को जवाब- ‘चाहें तो दो हफ़्तों में पूरे अफ़ग़ानिस्तान का कंट्रोल संभाल सकते हैं’
BBC
रूसी दौरे पर गये तालिबान के एक प्रतिनिधिमण्डल के प्रमुख ने राष्ट्रपति बाइडन की टिप्पणी के बाद बड़ा दावा किया है.
मॉस्को के दौरे पर गए तालिबान के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख शहाबुद्दीन दिलावर ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के हालिया बयान के जवाब में कहा है कि अगर तालिबान चाहें तो दो हफ़्तों में अफ़ग़ानिस्तान का कंट्रोल संभाल सकते हैं. गुरुवार को पत्रकारों की ओर से अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के बढ़ते प्रभाव पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि उन्हें तीन लाख मज़बूत अफ़ग़ानी सुरक्षाबलों पर भरोसा है. यह भी पढ़ें: तालिबान का मज़बूत होना पाकिस्तानियों के लिए कैसा रहेगा? उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के क़ब्ज़े का खंडन करते हुए कहा था कि यह मुमकिन नहीं है. उनका कहना था कि तालिबान के पास क़रीब 75 हज़ार लड़ाके हैं जिनका मुक़ाबला अफ़ग़ानिस्तान सुरक्षाबलों के तीन लाख जवानों से मुमकिन नहीं.More Related News