तालिबान का बयान- शांति समझौते पर पहुंचने के लिए अफगान राष्ट्रपति को छोड़नी होगी सत्ता
ABP News
तालिबान का कहना है कि शांति समझौते पर पहुंचने के लिए अफगान राष्ट्रपति को सत्ता छोड़नी होगी. तालिबान प्रवक्ता सुहेल शाहीन ने राष्ट्रपति गनी पर युद्ध के लिए उकसाने का आरोप लगाया.
इस्लामाबाद: तालिबान ने कहा है कि उसकी मंशा सत्ता पर एकाधिकार करना नहीं है. उसका दावा है कि अफगानिस्तान में तब तक शांति नहीं हो सकती जब तक राष्ट्रपति अशरफ गनी सत्ता से नहीं हट जाते और देश में बातचीत के जरिए नई सरकार नहीं बन जाती. तालिबान के प्रवक्ता सुहेल शाहीन ने एसोसिएटेड प्रेस को दिए इंटरव्यू में जानकारी दी. आपको बता दें कि शाहीन वार्ता दल के सदस्य भी हैं. 'तालिबान की मंशा सत्ता पर एकाधिकार करना नहीं'More Related News