तालिबान का 'ट्रांजिशनल सरकार' से इनकार, राष्ट्रपति भवन पर कब्जा: रिपोर्ट
The Quint
taliban kabul: अशरफ गनी के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद तालिबान ने अब राष्ट्रपति भवन का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है, ट्रांजिशनल सरकार से इनकार taliban denies transitional government, captures presidential palace in kabul
अशरफ गनी (Ashraf Ghani) के अफगानिस्तान (Afghanistan) छोड़ने के बाद तालिबान (Taliban) ने अब राष्ट्रपति भवन का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि तालिबानी अधिकारियों ने कहा कि अफगानिस्तान में कोई 'ट्रांजिशनल सरकार' नहीं बनेगी. अभी तक खबरें थीं कि तालिबान और अफगान सरकार के बीच एक ट्रांजिशनल सरकार बनाने की बातचीत हो रही है. हालांकि, गनी के देश छोड़ने के बाद स्थिति बदल गई है.तालिबान के दो अधिकारियों ने रॉयटर्स से कहा है कि कोई ट्रांजिशनल सरकार नहीं बनाई जाएगी. दो वरिष्ठ तालिबान कमांडरों ने कहा कि काबुल स्थित राष्ट्रपति भवन का नियंत्रण अब समूह के पास है. हालांकि, अफगान सरकार ने अभी राष्ट्रपति भवन पर तालिबान के कब्जे की पुष्टि नहीं की है. वहीं, काबुल में तालिबान के आने के बाद मची अफरातफरी में अमेरिका ने अपने दूतावास से राजनयिकों को हेलिकॉप्टर के जरिए सुरक्षिल निकाला.ADVERTISEMENTकाबुल में बिगड़ रही स्थिति: अमेरिकी दूतावासकाबुल स्थित अमेरिकी दूतावास ने एक अलर्ट जारी कर बताया है कि अफगान राजधानी में स्थिति तेजी से बदल रही है. दूतावास ने काबुल में फंसे अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षित जगह पनाह लेने को कहा. अमेरिकी दूतावास खाली कराया जा चुका है और वो अब काबुल एयरपोर्ट से काम कर रहा है. दूतावास ने कहा, "एयरपोर्ट समेत पूरे काबुल में सुरक्षा स्थिति बदल रही है. एयरपोर्ट पर भी फायरिंग की खबरें हैं."ADVERTISEMENTकाबुल में प्रवेश कर रहा है तालिबानतालिबान लड़ाके अभी तक काबुल की सीमाओं पर हैं. समूह ने राजधानी को ताकत के दम पर कब्जाने से इनकार कर दिया था. हालांकि, अब तालिबान काबुल के कुछ हिस्सों में घुस रहा है. संगठन के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने बताया कि 'लूट और अशांति रोकने के लिए तालिबान काबुल के कुछ हिस्सों में घुसेगा.' मुजाहिद ने कहा, "जिन आउटपोस्ट को सुरक्षा बल छोड़ गए हैं, तालिबान उन पर अपने लोग तैनात करेगा. लोग हमारे आने से परेशान न हों."(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 15 Aug 2021, 9:46 PM IST...More Related News