तालिबान का ख़तरा, भारत ने कंधार से वापस बुलाया स्टाफ़ - प्रेस रिव्यू
BBC
अफ़ग़ानिस्तान में जारी संघर्ष के बीच, भारतीय प्रशासन कंधार स्थित वाणिज्य दूतावास से अपने स्टाफ़ को वहाँ से वापस बुला रहा है.
अफ़ग़ानिस्तान में जारी संघर्ष के बीच, भारतीय प्रशासन अपने स्टाफ़ को वहाँ से वापस बुला रहा है. अंग्रेज़ी अख़बार द हिन्दू ने रविवार को इस पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की है. अख़बार लिखता है कि जैसे-जैसे तालिबान के क़ब्ज़े को लेकर दावे बड़े हो रहे हैं, भारत की अफ़ग़ानिस्तान में अपने लोगों को लेकर चिंता भी बढ़ रही है. इसी के मद्देनज़र भारतीय प्रशासन ने कंधार में अपने वाणिज्य दूतावास को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है. हालांकि, समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ट्वीट किया है कि वाणिज्य दूतावास को बंद करने की रिपोर्ट ग़लत हैं लेकिन कुछ स्टाफ़ को सुरक्षा कारणों से ज़रूर वहां से हटाया गया है. अख़बार ने भारत सरकार में अपने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि अफ़ग़ानिस्तान से क़रीब 50 राजनयिकों और सुरक्षाकर्मियों को दिल्ली वापस लाने के लिए भारतीय वायु सेना एक विशेष विमान भेज रही है.More Related News