
तालिबान का अफ़ग़ानिस्तान की प्रांतीय राजधानी पर कब्ज़ा कितनी बड़ी जीत है?
BBC
समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए तालिबान के एक ग्रुप कमांडर ने कहा, "ये एक शुरुआत है और देखिए कि जल्द ही हमारी झोली में कितने प्रांत गिरते हैं.''
तालिबान के लड़ाकों ने अफ़ग़ानिस्तान के एक प्रांत की राजधानी पर क़ब्ज़ा कर लिया है और राजधानी काबुल में सरकार के एक शीर्ष मीडिया अधिकारी की हत्या कर दी है. अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी सुरक्षाबलों के जाने के बाद सुरक्षा हालात लगातार ख़राब हो रहे हैं और तालिबान बड़े हिस्सों पर क़ब्ज़ा कर रहा है. दक्षिणी प्रांत निमरोज़ के एक पुलिस प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा है कि तालिबान ने प्रांतीय राजधानी ज़रांज पर क़ब्ज़ा कर लिया है. उन्होंने कहा कि काबुल की पश्चिमी देशों के समर्थन वाली सरकार शहर को सुरक्षित करने के लिए सेना नहीं भेज सकी, जिसकी वजह से तालिबान का कब्ज़ा हो गया. वहीं तालिबान के एक प्रवक्ता ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि तालिबान ने प्रांत को पूरी तरह मुक्त कर लिया है. उन्होंने दावा किया कि गवर्नर निवास, पुलिस मुख्यालय और दूसरी सरकारी इमारतों पर अब तालिबान का नियंत्रण है.More Related News