तालिबान काबुल में दाख़िल : अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी देश छोड़कर भागे, आख़िर कहां गए?
BBC
अफ़ग़ानिस्तान में तेज़ी से बदलते घटनाक्रम के बीच राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने देश छोड़ दिया है और तालिबान राजधानी काबुल में दाख़िल हो चुके हैं.
अफ़ग़ानिस्तान इस समय पूरी तरह तालिबान के नियंत्रण के क़रीब पहुंच चुका है और राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी देश छोड़कर जा चुके हैं. ऐसी रिपोर्ट भी हैं कि उपराष्ट्रपति अमीरुल्लाह सालेह ने काबुल छोड़ दिया है. अफ़गानिस्तान के पूर्व सीईओ डॉक्टर अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह ने इसकी जानकारी दी है. तालिबान ने काबुल की ओर अपनी बढ़त तब बनाई जब अधिकारियों ने पत्रकारों से कहा कि राष्ट्रपति ग़नी भाग गए हैं. वो कहां गए हैं यह अभी तक साफ़ नहीं है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वो ताजिकिस्तान गए हैं.More Related News