![तालिबान: काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा में तुर्की की सेना की अब क्या भूमिका होगी?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/F5BA/production/_119960926_mediaitem119960925.jpg)
तालिबान: काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा में तुर्की की सेना की अब क्या भूमिका होगी?
BBC
ऐसी योजनाएं बनी थीं कि अमेरिकी सेना के अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने के साथ-साथ तुर्की काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा का ज़िम्मा भी ले लेगा, लेकिन अब आगे क्या होगा?
अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के पूरे क़ब्ज़े के बाद राजधानी काबुल के हवाई अड्डे की सुरक्षा तुर्की सेना के हवाले करने की योजना पर अब तक कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है. तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकर ने 12 अगस्त को कहा था कि इस योजना पर कुछ ही दिनों में अमल कर लिया जाएगा लेकिन काबुल में लगातार बदलते हालात के बाद अब इस योजना को लागू करने को लेकर ही संदेह हो रहा है. तालिबान ने नेटो फ़ौजों के देश से जाने के बाद तुर्की की फ़ौज को अफ़ग़ानिस्तान में रखने की आलोचना की है. ख़बरों के मुताबिक़, काबुल के हवाई अड्डे पर तुर्की के 500 जवान मौजूद हैं. तुर्की के फ़ौजी नेटो सेना के हिस्से के तौर पर अफ़ग़ानिस्तान में तैनात किए गए थे. जंग में उनकी कोई भूमिका नहीं थी बल्कि वो नेटो के दूसरी योजनाओं में हिस्सा लेते रहे हैं.More Related News