तालिबान और RSS पर टिप्पणी कर निशाना बने जावेद अख़्तर
BBC
गीतकार और पूर्व राज्यसभा सांसद जावेद अख़्तर ने एक टीवी में शो में तालिबान पर बात करते हुए आरएसएस की बात की थी.
गीतकार और पूर्व राज्यसभा सांसद जावेद अख़्तर के एक टीवी चैनल की बहस में दिए बयान पर विवाद हो गया है. शुक्रवार को जावेद अख़्तर ने एनडीटीवी से हिंदूवादी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तालिबान से तुलना की थी. बीजेपी नेता ने उनके बयान का विरोध करते हुए कहा है कि जावेद अख़्तर हाथ जोड़कर अपने बयान के लिए माफ़ी मांगें. पार्टी नेता राम कदम ने ट्विटर पर एक बयान में कहा है, "संघ और विश्व हिंदू परिषद के करोड़ों कार्यकर्ताओं से जब तक हाथ जोड़कर जावेद अख़्तर माफ़ी नहीं मांगते तब तक उनकी और उनके परिवार की कोई भी फ़िल्म इस महाभारती की भूमि पर नहीं चलेगी."More Related News