तालिबान और अफ़ग़ान बलों में तेज़ हुई जंग, तीन शहरों में गहराया संकट
BBC
चरमपंथियों ने आम परिवारों के घरों में पनाह ली है, जिससे उन्हें हटाना मुश्किल हो जाएगा. आगे और लंबी ख़ूनी लड़ाई होती दिख रही है. रविवार को तालिबान ने कंधार हवाई अड्डे पर रॉकेट दागा.
दक्षिणी और पश्चिमी अफ़ग़ानिस्तान के तीन प्रमुख शहरों में तालिबान और सरकारी सुरक्षाबलों के बीच लड़ाई जारी है. तालिबान के चरमपंथी इन शहरों को अपने कब्ज़े में लेना चाहते हैं. हेरात, लश्कर गाह और कंधार में रविवार को भी संघर्ष जारी रहा. जब से ये घोषणा हुई है कि सितंबर तक क़रीब सभी विदेशी सैनिक चले जाएंगे, तब से तालिबान ग्रामीण इलाक़ों पर तेज़ी से कब्ज़ा बढ़ा रहा है. इन प्रमुख शहरों की किस्मत अहम मोड़ पर खड़ी है. मानवीय संकट के डर के साथ-साथ इस बात की भी आशंका है कि सरकारी सुरक्षाबल आख़िर कब तक टिक पाएंगे. माना जा रहा है कि कट्टरपंथी इस्लामिक मिलिशिया ने पहले ही अफ़ग़ानिस्तान के आधे हिस्से पर कब्ज़ा कर लिया है. इनमें ईरान और पाकिस्तान के साथ लगने वाली अहम बॉर्डर क्रॉसिंग भी शामिल है, लेकिन अभी तक प्रांतीय राजधानी उसके हाथ नहीं आई है.More Related News